Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने दमोह में जनसभा को किया संबोधित, बोले- “वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती आ रही है”

0 932
मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने दमोह में जनसभा को किया संबोधित, बोले- “वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती आ रही है”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में एक जनसभा का संबोधन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ज दमोह, पूरा मध्य प्रदेश कह रहा है कि एक बार फिर डबल इंजन की सरकार। आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरव गान हो रहा है…”

दमोह में पीएम मोदी ने जनसभा के संबोधन में कहा कि, “वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती आ रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही। लेकिन कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी। कांग्रेस के राज्य में गरीब और गरीब होते गए और अमीर और अमीर होते गए।…कांग्रेस के लिए देश और राज्य का विकास जरूरी नहीं बल्कि उनके लिए सिर्फ अपना स्वार्थ ही जरूरी है। 2014 तक जब 10 साल कांग्रेस को मौका दिया गया था तब उस समय के प्रधानमंत्री क्या करते थे आपको पता नहीं था उस समय पीएम रिमोट से चलते थे और आज कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “जब रिमोट चलता है तो वह (कांग्रेस अध्यक्ष) सनातन (धर्म) को गाली देते हैं और जब रिमोट बंद हुआ तो कल उन्होंने पांडवों की बात की और कहा कि बीजेपी में पांच पांडव हैं। हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।…”