Hindi Newsportal

मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को करेंगे रीवा का दौरा, 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

0 541
मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को करेंगे रीवा का दौरा, 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

देश में आज यानी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रीवा का दौरा करेंगे और यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब 17 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री के रीवा दौरे का शेडयूल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 अप्रैल को सुबह 11.20 बजे रीवा पहुचेंगे। 11.30 बजे पंचायती राज कार्यक्रम के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वे यहां विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। 11.50 बजे पीएम मंच पर पहुंचेंगे। दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे। 1.05 पर हेलिपेड के लिए होंगे रवाना। दोपहर 1.15 पर हेलिकॉप्टर से खजुराहो होंगे रवाना। दोपहर 2.30 पर खजुराहो से कोच्चि रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।