Hindi Newsportal

भूकंप के तेज झटकों से दहली अफगानिस्तान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गयी तीव्रता

फाइल फोटो
0 832
भूकंप के तेज झटकों से दहली अफगानिस्तान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता

 

भूकंप से तबाही की मार झेल रहे अफ़ग़ानिस्तान में आज यानी बुधवार को एक बार फिर हाई मैग्नीट्यूड वाले झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके आज यानी बुधवार सुबह 6:11 बजे महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह झटके तुर्कमेनिस्तान और ईरान के बॉर्डर पर भी लगे हैं जिसका केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में था।

गौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान में इससे पहले बीते शनिवार को भी तबाही मचाने वाला भूकंप आया था। इस भूकंप से कम से कम चार हजार लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं 9 हजार से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। इसके अलावा दो हजार से ज्यादा घर तबाह होकर मलबे में बदल गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रत 6.3 मापी गई थी।