Hindi Newsportal

भूकंप के झटकों से दहला दक्षिणी अफगानिस्तान, 280 लोगों की मौत, 100 घर तबाह

0 644

काबुल: बुधवार सुबह भूकंप के झटकों ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान को हिला कर रख दिया. 22 जून की सुबह अफगानिस्तान में 6.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता इतनी भयानक थी कि इसने 280 से अधिक लोगों की जान ले ली.

 

न्यूज एजेंसी रायटर्स के हवाले से खबर है कि अफगानिस्तान में तीव्र भूकंप आने से 280 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं 200 से अधिक लोग घायल हुये हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी है. लोगों को बचाने और घायलों को अस्पताल में पहुंचाने का काम जारी है.

 

देश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, दक्षिण अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता वाले भूकंप ने क़रीब 280 लोगों की जान ले ली. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि भूकंप से 100 से ज्यादा घर तबाह हो गये हैं. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है. इसके अलावा भूकंप के झटकों को पाकिस्तान और मलेशिया में भी महसूस किया गया है. फिलहाल यहां जानमाल के नुक़सान की कोईखबर सामने नहीं आई है.