Hindi Newsportal

भारत ने किया मिसाइल अग्नि 3 का सफल प्रशिक्षण

0 285

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि 3 का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया.

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफल परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के तत्वावधान में किए गए रूटीन यूजर ट्रेनिंग लॉन्च का हिस्सा था.

 

लॉन्च एक पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था और सिस्टम के सभी परिचालन मापदंडों को मान्य किया गया था.

 

अग्नी-3 मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किलोमीटर बतायी जा रही है. यह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. हालांकि इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और आधा चीन आता है.


अग्नी-3 बैलिस्टिक मिसाइल 17 मीटर लंबा और व्यास दो मीटर का है. अग्नी-3 एक सेकंड में पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. यह अपने साथ 1.5 टन हथियार ले जाने में भी सक्षम है. इसकी वजन 50 टन बतायी जा रही है.