Hindi Newsportal

भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्‍टर अरुणाचल प्रदेश में चीनी सीमा के पास हुआ क्रैश, एक पायलट की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

0 459

भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्‍टर अरुणाचल प्रदेश में चीनी सीमा के पास हुआ क्रैश, एक पायलट की मौत 

 

अरुणचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहाँ चीनी सीमा के पास भारतीय सेना का चीता हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 1 पायलट की मौत हो गई है, तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। सेना के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि मौके पर बचाव अभियान की एक टीम पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना किस वजह से हुई है अभी इसका कारण सामने नहीं आ सका है।

सेना के अधिकारी के अनुसार सेना के चीता हेलिकॉप्‍टर ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में बुधवार सुबह 10 उड़ान भरी थी। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि यह एक रूटीन उड़ान थी। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर वहां रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी वहीं दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें हादसे में मारे गए पायलट की पहचान कर्नल सौरभ यादव के तौर पर की गई है।