Hindi Newsportal

 ब्रिटेन पीएम पद उम्मीदवार ऋषि सुनका ने मनाई जन्माष्टमी, भारत में मटकी फोड़ मचाई जा रही है धूम  

सोर्स: ऋषि सुनक (ट्विटर)
0 283

 ब्रिटेन पीएम पद उम्मीदवार ऋषि सुनका ने मनाई जन्माष्टमी, भारत में मटकी फोड़ मचाई जा रही है धूम  

ब्रिटेन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के ऋषि सुनक गुरुवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पहुंचे और भगवान कृष्ण के दर्शन किए। ऋषि अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति संग मंदिर पहुचें। ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की सरकार के वक्त वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक ने ट्विटर पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तिवेदांत मनोर गया। 

 

ब्रिटेन में पीएम पद को लेकर चल रहे चुनाव पर नजर डालें तो इस रेस में अंतिम दो में ऋषि सुनक और पूर्व विदेश सचिव लिज ट्रस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कंजर्वेटिव सांसदों की वोटिंग के वक्त सुनक सबसे आगे थे लेकिन, ताजा घटनाक्रम में वो रेस में पिछड़ गए हैं।

भारत में भी धूम-धाम से मनाई जा रही है जन्माष्टमी 

गौरतलब है कि जन्माष्टमी एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है जो भगवान कृष्ण के जन्मदिन वाले दिन मनाया जाता है।’ कृष्ण जन्माष्टमी एक हिंदू त्योहार है जिसे भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम देशों में हिंदू श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं। इसी मौके पर देश भर में लोग आज मटकी फोड़ कर जन्माष्टमी मना रहे हैं। इसी अवसर पर आज मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से भी सजाया गया है।  

उत्तर प्रदेश 

 

महाराष्ट्र 

 

पश्चिम बंगाल 

केरल 

दिल्ली