Hindi Newsportal

बेंगलुरु टेक समिट-2022: ‘कई सालों से इंडिया इनोवेटिव इंडेक्स के पहले पायदान पर रहा है बेंगलुरू’- PM

0 250

बेंगलुरु टेक समिट-2022: बेंगलुरु टेक समिट-2022 के 25वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश देते हुए अपने संबोधन में कहा, बेंगलुरू प्रौद्योगिकी का गढ़ है. यह एक समावेशी और एक इनोवेटिव शहर है. कई सालों से बेंगलुरू इंडिया इनोवेटिव इंडेक्स के पहले पायदान पर रहा है.

 

पीएम ने अपने संदेश में आगे कहा, भारत ने इस वर्ष ग्लोबल इनोवेटिव इंडेक्स में 40 रैंकों की छलांग लगाई है. 2015 में हम 81वें स्थान पर थे. भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या दोगुनी होई है, अब हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप हब हैं. यह भारत के टैलेंट पूल के कारण है.

 

बेंगलुरू टेक समिट में प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश से PM नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले 8 सालों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन का आंकड़ा 60 मिलियन से 810 मिलियन पर आ गया है. स्मार्टफोन उपयोगकर्ता भी 150 मिलियन से 750 मिलियन पर पहुंच गए हैं. इंटरनेट की बढ़त ग्रामीण इलाकों में तेज़ी से हो रही है.

 

कोविड के समय में सब छोटे व्यापारी के लिए चिंतित थे और हमने उनकी मदद भी की. लेकिन हम एक कदम आगे गए और हमने स्ट्रीट वेंडर की मदद की. हमने उनको अतिरिक्त कार्यशील पूंजी दी जिसकी मदद से वह अपने व्यापार को फिर से शुरू कर सकें: PM मोदी