Hindi Newsportal

बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

0 441

बिहार: बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. वर्ष 2022-23 की मैट्रिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा हो गई है. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर ने की साथ में BSEB के चेयरमैन आनन्द किशोर भी मौजूद रहे. बता दें कि इस बार राज्य के 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.

 

बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्र Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और रिजल्ट पोर्टल, results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

 

बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणामों में कुल 81.04 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, और पहले 10 स्थानों पर आने वालों में कुल 90 विद्यार्थी शामिल हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट (Bihar Board 10th Topper List 2023) भी जारी कर दिया है. इस परीक्षा में टॉपर को नगद 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप और मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.

 

इतना ही नहीं सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये कैश, मेडल, लैपटॉप, किंडल और सर्टिफिकेट मिलेगा. साथ ही बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में जो भी छात्र थर्ड पोजीशन लाते हैं, उन्हें 50 हजार रुपये, मेडल, लैपटॉप, किंडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.