Hindi Newsportal

बिहार के 7 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, जानें बाकी राज्यों का हाल

rain: फाइल इमेज
0 606

मौसम के देश में दस्तक के साथ ही कई प्रदेशों में जमकर बारिश हो रही है।जहाँ कई राज्यों में ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है वहीं अभी कई राज्यों में बारिश आने में समय है। इसी सिलसिले को देखते हुए मौसम विभाग ने आज कई प्रदेशों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। जानें –

उत्तर प्रदेश –

मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। प्रदेश में 17 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून सामान्य रहा। कहीं हल्की से सामान्य तो कहीं भारी बारिश हुई। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश हुई तो कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ीं। लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार की रात भारी बारिश हुई। पूरा दिन इस क्षेत्र में बदली छाई रही।

देश के 10 प्रमुख वर्षा वाले स्थानों के नाम:

बिहार –

इधर मौसम विभाग ने बिहार के बक्सर समेत सात जिलों में फिर से आज भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में आज के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के अलावा पटना सहित 31 जिलों में अगले चार दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा।मौसम विभाग की तरफ से इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गयी है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में हवा शुष्क हो रही है और इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड की तरफ बढ़ता जा रहा है और उत्तरप्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों में चलने वाली हवाओं का रुख बिहार होते हुए झारखंड और छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहा है। इसकी वजह से बिहार में अब धीरे-धीरे मौसम सामान्य हो रहा है।

गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

मध्यरप्रदेश –

मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी में भारी बारिश के आसार हैं।

राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए है। साथ ही गर्मी और उमस बरकरार है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल, रीवा, सागर, जलबपुर, होशंगाबाद, बालागाट, अलीराजपुर, झाबुआ, कटनी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, देवास, शाजापुर, बड़वानी, सीहोर और रायसेन में कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram