Hindi Newsportal

बांग्लादेश से मिली हार के बाद शतकवीर गिल ने मानी अपनी गलती, गिल ने कहा- “मुझसे गलती हो गई”

0 531

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारत को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ एशिया कप 2023 में भारत की यह पहली हार हुई है.

 

भारत की ओर से शुभमन गिल ने सुपर-4 में अपना सुपर शतक जड़ रिकोर्ड बना दिया. गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 133 गेंद पर 121 रन की पारी खेली, गिल ने अपना पांचवां शतक पूरा किया लेकिन टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे. बता दें कि गिल अपने अबतक के छोटे करियर में कुल 5 शतक जड़ चुके हैं साथ ही उन्होंने 8 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. इसी के साथ गिल ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया. गिल इस साल सबसे तेज वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

 

 

आप सभी को बता दें कि भारत पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. इस हार से भारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन भारतीय टीम के पास यह मैच भी जीतने का मौका था. बता दें कि मैच मे मिली हार के बाद गिल ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि उन्हें उस मौके पर इस तरह से आउट नहीं होना चाहिए था.

 

गिल ने कहा, “जब मैं वास्तव में आउट हुआ….मैंने  गलत अनुमान लगाया.  मुझे लगता है कि यह मेरी ओर से एक गलत अनुमान था. अगर मैंने वहां पर थोड़ी सामान्य बल्लेबाजी की होती और इतनी आक्रामक नहीं होती तो मुझे लगता है कि हमें लक्ष्य को हासिल करने में सफल रह सकते थे. लेकिन ये हमारे लिए सीख हैं. कभी-कभी आप स्थिति को गलत समझते हैं और मैंने भी वही किया….मुझे इससे सीखना होगा. यह हमारे लिए अंतिम नहीं था और हमें इससे सीखना चाहेंगे.”