Hindi Newsportal

बज गया IPL 2024 का बिगुल, 22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच, CSK बनाम RCB के मुक़ाबले से होगी शुरुआत

0 215
बज गया IPL 2024 का बिगुल, 22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच, CSK बनाम RCB के मुक़ाबले से होगी शुरुआत

 

इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन का बिगुल बज चुका है। 22 मार्च को इस लीग का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। बता दें कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी। बता दें कि आईपील गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार को पहले 21 मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह सभी मुकाबले देश के 10 अलग-अलग जगहों पर खेले जाएंगे।

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले 21 मैच कुल 17 दिनों में खेले जाएंगे। जिनमें 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे यानी एक दिन में 2 मुकाबले आयोजित होंगे। चारों डबल हेडर मैच वीकेंड पर आयोजित होंगे। दिन का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे। क्रिकेट फैंस को इन 21 मैचों में कुल 10 टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी।

यहाँ देखें पूरा शेड्यूल:-

यहाँ देखें आईपीएल का मैच:-

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच रात को 8 बजे शुरू होगा।  बता दें कि सीएसके और बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच लाइव टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आएगा।

चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी। वहीं जियो एप पर फैंस बिल्कुल मुफ्त में आईपीएल का लुत्फ उठा सकते हैं। उन्हें एक फूटी कौड़ी नहीं देनी होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:- 

चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी (कप्तान),  सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, अवनीश राव अरावली , मुस्तफिजुर रहमान।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान, ग्लेन मैक्सवेल, विराट सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैश्यक, कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, आकाश दीप,।