Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड पर हुए हमले के वीडियो को हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल, पढ़ें पूरा सच

0 1,171
फैक्ट चेक: NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड पर हुए हमले के वीडियो को हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल, पढ़ें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग मंच पर एक व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर  शेयर कर दावा किया जा रहा है की मंच पर मार खाने वाले व्यक्ति महाराष्ट्र में शरद पवार की NCP पार्टी से विधायक जीतेन्द्र आव्हाड हैं। जिन्हें प्रभु श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर लोगों ने पीट दिया।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर अंग्रेजी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, “Sharad Pawars Party MLA Jitendra Awhad beaten for his derogatory comments on Prabhu Ram. Karyakartas of Shiv pratishthan Sangli gave royal treatment for hurting sentiments of hindus….”

हिंदी अनुवाद- “प्रभु राम पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर शरद पवार की पार्टी के विधायक जीतेंद्र आव्हाड की पिटाई। शिव प्रतिष्ठान सांगली के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए शाही व्यवहार किया..”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2015 के दौरान का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें India Today के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला जिसे यूट्यूब चैनल पर जुलाई 21, 2015 को अपलोड किया गया था।

प्राप्त यूट्यूब वीडियो में एंकर द्वारा जानकारी दी गयी है कि वायरल वीडियो वाली घटना महाराष्ट्र के सांगली की है। जहां एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने लेखक और इतिहासकार बाबा साहेब पुरंदरे को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार देने का विरोध किया था। जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोग इस बात से नाराज हो गए और उन्हें मारने स्टेज पर चढ़ आए।

प्राप्त यूट्यूब में दी गयी जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो India Tv के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। जिसे जुलाई 20, 2015 को अपलोड किया गया था।

 

उपरोक्त प्राप्त वीडियो में भी जानकारी दी जा रही है कि महाराष्ट्र के सांगली में बाबासाहेब पुरंदरे को महाराष्ट्र भूषण सम्मान दिए जाने तथा शिवप्रतिष्ठान के संस्थापक के विरोध में बोल रहे एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड पर शिवप्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था।

पड़ताल के दौरान हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों की घटना का नहीं बल्कि साल 2015 के दौरान का है।