Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: 2019 में कर्नाटक PWD इंजीनियर के घर छापे के दौरान पाइप से निकले लाखों रुपए के वीडियो को हालिया दिनों का बताकर किया वायरल

0 950
फैक्ट चेक: 2019 में कर्नाटक PWD इंजीनियर के घर छापे के दौरान पाइप से निकले लाखों रुपए के वीडियो को हालिया दिनों का बताकर किया वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 2:54 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति को एक घर में लगे पानी के पाइक को ब्लेड से काटते देखा जा सकता हैं। पाइप के दो टुकड़े होते ही उसमें से नोटों के गड्डियां बहने लगती है, जिसे मौके पर मौजूद लोग पीले रंग की बाल्टी में इकठ्ठा करते नज़र आरहे हैं।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है। यह वीडियो हाल ही में दिल्ली के एक PWD इंजीनियर के घर पर मारे गए छापे का हैं, जहाँ इंजीनियर के घर से 19 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गयी है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’दिल्ली केंद्रीय PWD इंजीनियर के घर छापा 19 पानी के पाइप काटकर 13 करोड बरामद’. 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो वाली खबर हालिया दिनों की नहीं।

वायरल वीडियो को देखने पर हमे इसके पुराने होने की आशंका हुई, जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले वायरल वीडियो आज तक की वेबसाइट पर नवंबर 26, 2021 को प्रकाशित एक लेख मिला।

 

लेख में दी गयी जानकारी के मुताबिक, छापेमारी का वीडियो कर्नाटक एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का है। एसीबी ने यह छापेमारी साल 2021 के दौरान एसपी महेश मेघनावर के नेतृत्व में की गयी थी।

मामले की पूरी जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर नवंबर 24, 2021 को छपा एक लेख मिला।

लेख के अनुसार, साल 2021 के दौरन कर्नाटक के लोक निर्माण विभाग की संयुक्त अभियंता शांता गौड़ा बिरदार के घर कर्नाटक एसीबी की तलाशी के दौरान ड्रेनेड पाइपलाइन से पैसे निकले थे। बता दें कि इस दौरान एसीबी ने कर्नाटक के 60 स्थानों पर छापेमारी की जिसमें विभिन्न विभागों के 15 सरकारी अधिकारियों की तलाशी शामिल थी।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त प्राप्त तथ्यों के मुताबिक वायरल वीडियो वाली खबर हालिया दिनों नहीं बल्कि साल 2021 के दौरान की है साथ ही इस खबर का दिल्ली के PWD इंजीनियर से कोई संबंध नहीं। असल में यह खबर कर्नाटक के PWD इंजीनियर शांता गौड़ा बिरदार के घर मारी गयी छापेमारी की है।