Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड टेनिस कोर्ट की तस्वीर को शेयर कर भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

0 1,100

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड टेनिस कोर्ट की तस्वीर को शेयर कर भ्रामक दावे के साथ किया गया सोशल मीडिया

 

सोशल मीडिया पर एक टेनिस कोर्ट की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह टेनिस कोर्ट किसी पहाड़ों के बीच बनाया गया है। फेसबुक पर इसे शेयर कर दावा किया है जा रहा है कि यह तस्वीर सऊदी अरब के अल-उला शहर के पहाड़ों के बीच है।

फैक्ट चेक: 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर असली नहीं बल्कि AI सहायता से बनाई गयी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखने पर हमें इसके असली न होने की आशंका हुई जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।  इस दौरान हमें IdentityMageg नामक इस्टाग्राम पेज पर वायरल तस्वीर मिली। जहां कैप्शन दी गयी जानकारी में इसे कैप्टिविएटिंग डिज़ाइन कांसेप्ट बताया गया है।  यानी यह तस्वीर एक डिज़ाइन का कांसेप्ट है जिसे बनाया गया है। बता दें कि पेज में इस तस्वीर को बनाने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक भी दिया गया है।

 

उपरोक्त प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने और खोजा इस दौरान हमें norahdesignco नामक इंस्टाग्राम यूजर की प्रोफाइल पर वायरल तस्वीर मिली। जहां उन्होंने भी इस तस्वीर को अपलोड करते हुए बताया कि टेनिस कोर्ट की यह तस्वीर उनके द्वारा बनाई गयी एक कांसेप्ट डिज़ाइन है।  जिसके इस्तेमाल से भविष्य में इसी तरह के टेनिस कोर्ट बनाए जा सकते हैं।

पड़ताल के दौरान हमने norahdesignco की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खंगाला, इस दौरान हमने पाया कि उनके प्रोफाइल पर ऐसे ही कई अन्य कांसेप्ट डिज़ाइन्स की तस्वीरें अपलोड हुई हैं।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर असली नहीं बल्कि एक कांसेप्ट डिज़ाइन का हिस्सा जनरेटेड है, जिसे भविष्य में चीज़ों को असली रूप देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।