Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: फैक्ट चेक: 2017 में तिब्बत में ढहती हुई इमारत के वीडियो को गुजरात का बताकर किया गया वायरल

0 1,036
फैक्ट चेक: 2017 में तिब्बत में ढहती हुई इमारत के वीडियो को गुजरात का बताकर किया गया वायरल

 

देश में इन दिनों मानसून की भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते कई राज्यों में मानसून की बारिश के चलते भारी तबाही मची है। हिमाचल में तो बारिश के चलते कई पुल, कई इमारतें ढह गयीं। वहीं इस बार गुजरात में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बहुमंजिला इमारत जमीन पर धराशाही होते हुए नज़र आरही है। दावा किया जा रहा है कि गुजरात में भारी बारिश के चलते यह बहुमंजिला इमारत धराशाही हुई।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना की वायरल वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि साल 2017 के दौरान तिब्बत में हुई घटना का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो CBS Texas नामक यूट्यूब चैनल पर साल 2017 में अपलोड किये गए एक वीडियो में मिला।

प्राप्त वीडियो में कई अन्य घटनाओं के दृश्यों को अपलोड किया गया था, जिसमें बारिश और बाढ़ से मची तबाही के मंज़र को देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन जानकारी दी गयी थी कि यह वीडियो साल 2017 के दौरान तिब्बत में भारी बारिश के चलते आयी बाढ़ का है।

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो CNN की वेबसाइट पर जुलाई 10, 2017 को अपलोड किया गया था। बता दें कि यहाँ बताया गया है कि वायरल वीडियो तिब्बत का है। जहां भारी बारिश और बाढ़ के चलते यह तबाही हुई थी।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों नहीं बल्कि साल 2017 का है साथ ही यह वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि तिब्बत का है।