Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: साल 2016 में कावंड़ियों द्वारा गोरखपुर में जिला जज पर हमले की घटना को हालिया दिनों का बताकर किया गया वायरल

0 863
फैक्ट चेक: साल 2016 में कावंड़ियों द्वारा गोरखपुर में जिला जज पर हमले की घटना को हालिया दिनों का बताकर किया गया वायरल

 

सावन की शुरुआत के साथ ही देशभर में कांवड़ यात्रा का भी आगाज हो चला है। कांवड़ यात्रा को लेकर एक फेसबुक पोस्ट तेजी से शेयर हो रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कांवड़ियों ने गोरखपुर के जिला जज सीके कुलश्रेष्ठ का सिर फोड़ डाला। यूजर पर दावा किया गया है कि ‘कांवड़ियों ने गोरखपुर के जिला जज सी के कुलश्रेष्ठ के सर को फोड़ दिया। मीलार्ड कांवड़ियों के लिए रिजर्व खुली सड़क पर चले गये होंगे।’

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक:

पोस्ट का सच जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड और इमेज को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 30 जुलाई 2016 को प्रकाशित एक खबर मिली। इस खबर में वायरल तस्वीर मौजूद है ,खबर में बताया गया है कि बस्ती में कांवड़ियों ने उत्पात मचाते हुए गोरखपुर के जिला जज पर हमला बोल दिया। लेख के मुताबिक़ अयोध्या से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने उत्पात मचाते हुए जिला जज सीके कुलश्रेष्ठ की गाड़ी पर धावा बोल दिया।

अमर उजाला की एक अन्य खबर में भी कार की तस्वीर को देख सकते हैं। इस लेख में बताया गया है कि गुस्साए कांवड़ियों ने जिला जज की गाड़ी पर हमला कर दिया। कुछ कांवड़ियों ने जिला जज पर भी हमला बोल दिया था। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जिला जज को बचाया गया था।

बारीकी से खोजने पर हमें आईनेक्सट की एक खबर मिली। इस लेख को भी 2016 में प्रकाशित किया गया था। लेख में बताया गया था कि कांवड़ियों ने गोरखपुर के जिला जज पर हमला कर दिया था।

इस प्रकार हमारी पड़ताल से यह साफ़ हो जाता है कि जिला जज पर कांवड़ियों के हमले की यह खबर हाल की नहीं है। यह खबर साल 2016 की है जिसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।