Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में दो मर्दों के साथ दिख रही महिला नहीं है राजस्थान से पाकिस्तान जाने वाली महिला अंजू, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ स्क्रिप्टेड वीडियो

0 966

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में दो मर्दों के साथ दिख रही महिला नहीं है राजस्थान से पाकिस्तान जाने वाली महिला अंजू, भ्रामक दावे के साथ शेयर हुआ स्क्रिप्टेड वीडियो

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू की चारों तरह चर्चा हो रही है। उसने धर्म बदल दिया है यह भी कहा जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला दो लोगों के साथ रोमांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को अंजू का बताकर दावा किया जा रहा है कि ये दोनों नसरुल्ला और उसके पिता हैं।

फेसबुक पोस्ट इस प्रकार है ‘भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू को अपने शौहर नसरुल्लाह और नसरुल्ला के अब्बू जान ससुर दोनों का भरपूर प्यार मिल रहा हैं, अंजू खुशी से फूले नहीं समा रही है, दिल खोल खोलकर प्यार बांट रही है

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा। और एक फ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमे मोनोसामा नामक एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ।

 

इस चैनल को बारीकी से खंगालने पर यह जानकारी मिली कि युवती द्वारा चैनल पर इस तरह के कई वीडियो पहले से ही बनाकर अपलोड किए गए थे। वीडियो देखने पर जानकारी हुई कि यह चैनल किसी बंगाली महिला का है। वह बंगाली भाषा में बात कर रही है।

खोज करने पर दर्पण घोष नामक एक एफबी पेज पर भी यह वीडियो मिला। इससे पता चला कि जिस महिला का वीडियो वायरल है वह दर्पण घोष है। उसका नाम अंजू नहीं है।

 

मामले की तह तक जाने के लिए अंजु और इस वीडियो वाली महिला की तस्वीर का तुलनात्मक अध्ययन किया। इससे पता चला कि दोनो महिलाएं अलग अलग हैं।

अंजू और दर्पण घोष की तस्वीरों की तुलना 

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। वायरल वीडियो में दिख रही महिला पाकिस्तान जा चुकी अंजू नहीं है।