Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान स्टेडियम में दर्शकों ने नहीं गायी हनुमान चालीसा, वायरल वीडियो है एडिटेड

0 1,466
फैक्ट चेक: वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान स्टेडियम में दर्शकों ने नहीं गायी हनुमान चालीसा, वायरल वीडियो है एडिटेड

 

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जहां ऑस्ट्रलिया ने भारत से यह मुकाबला 6 विकटों से जीत लिया। इसी मैच के बाद से सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो स्टेडियम में बैठे दर्शकों का है, जो भारत का समर्थन करने के लिए भारतीय क्रिकेट जर्सी के नीले रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में स्टेडियम में बैठे दर्शक कथित तौर पर हनुमान चालीसा गाते हुए सुनाई दे रही है।

इसी वीडियो को इंटरनेट पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो विश्व कप के फाइनल मैच वाले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हनुमान चालीसा पढ़ी गयी। फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “किक्रेट_मैच के बीच नरेंद्र_मोदी_स्टेडियम में हनुमान_चालीसा का पाठ। हम सब भी करे हनुमान चालीसा हम जीतेंगे यही भाव ……………………. .हम जीतेंगे!आज विश्व देखेगा भारत का जोश!सुफल मनोरथ होई तुम्हारे।राम लखन सुनि भए सुखारे।.जय_श्री_राम जय_हनुमान

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल के दौरान हमने जाना कि वायरल वीडियो एडिटेड है, स्टेडियम में इस तरह हनुमान चालीसा नहीं पढ़ी गयी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे फेल वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें khushi नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला जिसे नवंबर 03, 2023 को अपलोड किया गया था।

उपरोक्त प्राप्त वीडियो से हमने जाना कि वायरल वीडियो तो विश्व कप के फाइनल मैच के पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है। भारत बनाम ऑस्ट्रलिया का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला गया था, जबकि उपरोक्त प्राप्त यूट्यूब वीडियो के मुताबिक यह इंटरनेट पर नवंबर 03 को ही अपलोड किया गया था। इसके बाद हमारी नज़र यूट्यूब पर अपलोड वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन पर पड़ी। जहां बताया गया है कि यह वीडियो भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के दौरान का है।

इसके बाद मामले की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर ‘हनुमान चालीसा’ कीवर्ड से भी खोजा। इस दौरान हमें 3 जून को ‘जयपुर वाले’ नामक YouTube चैनल द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें एक मंदिर के सामने बैठी भीड़ को हनुमान चालीसा का जाप करते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो में वही ऑडियो है जो वायरल क्लिप में सुनाई दे रहा है। गौरतलब है कि, इस वीडियो के ऑडियो को स्टेडियम के वीडियो के साथ जोड़ दिया गया है ताकि ऐसा लगे कि स्टेडियम में लाखों दर्शकों ने हनुमान चालीसा का जाप किया।

 

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो भारत बनाम ऑस्ट्रलिया के बीच का नहीं साथ ही वीडियो में सुनाई दे रहा है हनुमान चालीसा का ऑडियो एडिटेड है।