Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या ये लद्दाख की गलवान घाटी में भारत चीन के बीच हुई झड़प में शहीद हुए सैनिकों के नश्वर अवशेष है? जाने सच

0 506

तिरंगे में लिपटे भारतीय सैनिकों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रही है ये वही 20 सैनिकों के ताबूत हैं जिन्होंने हाल ही में लद्दाख की गालवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई लड़ाई के दौरान जान गवां दी थी।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏The Indian Army on Wednesday (17 June) released the names of 20 of its personnel who made the ultimate…

Sophia Roy यांनी वर पोस्ट केले बुधवार, १७ जून, २०२०

ये भी पढ़े : क्या वायरल वीडियो में COVID-19 से सावधानियो के बारे में बता रही महिला मेदांता अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टर हैं? जानें सच

फैक्ट चेक:

न्यूज़ मोबाइल ने उपरोक्त पोस्ट की जाँच की और पाया कि चित्र पुराना है।

जब इस पिक्चर को हमने रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से गूगल पर सर्च किया तो ये पिक्चर  Reddit द्वारा दिनांक 16 फरवरी, 2019 के एक लेख में इस्तेमाल किया गया था।

पिक्चर का शीर्षक था : “पुलवामा आतंकवादी हमले से शहीद हुए भारतीय सैनिकों का शव उनके गृहनगर श्मशान में ले जाया जा रहा है।”

जिससे ये साबित होता है की वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है और इसका हाल ही में भारत-चीन के बीच हुए युद्ध से कोई सम्बन्ध नहीं है। लोगों को ऐसी तस्वीरें पोस्ट करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि वे भारत के नागरिकों के लिए एक उच्च भावनात्मक अर्थ रखते हैं।