Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: बेटे संग सानिया मिर्जा की यह तस्वीरें हालिया दिनों की नहीं, वर्तमान में भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल

0 316
फैक्ट चेक: बेटे संग सानिया मिर्जा की यह तस्वीरें हालिया दिनों की नहीं, वर्तमान में भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल

 

सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह पोस्ट मशहूर महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा को लेकर हैं। पोस्ट में सानिया मिर्ज़ा की कुछ तस्वीरें वायरल हैं, यह तस्वीरें एक हवाई अड्डे के बहार की है, जहाँ सानिया को अपने बेटे इजहान संग देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर उनकी इन्हीं तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अपने पति शोएब मलिक (पाकिस्तानी क्रिकेटर) से तलाक होने के बाद वह अपने बेटे इजहान संग हैदराबाद हवाई अड्डे पर नजर आयी।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘सानिया मिर्जा अपने पति से अलग होने के बाद अब भारत लौट आई है। हाल ही में उनके पति शोएब मलिक ने तीसरी शादी करके उन्हें छोड़ दिया। अपने बेटे के साथ सानिया ने दुबई में कुछ समय तक बिताया था। अब हैदराबाद एयरपोर्ट से सानिया की तस्वीर आई है, जिसमें वह अपने बेटे को गोद में लिए दिख रही हैं। इसके साथ ही, कुछ लोग उनकी वापसी से खुश हैं जबकि कुछ लोग उनके लिए दुखी हैं क्योंकि वह अब अकेले अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए तैयार होना पड़े

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 का है।

 

वायरल तस्वीर को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद वायरल तस्वीर के साथ शेयर हो रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर अपनी पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर Indian Today की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में मिली। जिसे जुलाई 16, 2019 को अपलोड किया गया था।

उपरोक्त प्राप्त लेख से हमने जाना कि सानिया मिर्जा की यह वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं है इसके साथ ही लेख में जानकारी दी गयी है कि सानिया की यह तस्वीर मुंबई हवाईअड्डे की है। गौरतलब है कि फेसबुक के कुछ अन्य वायरल पोस्ट में उनकी एक और तस्वीर वायरल हो रही है जहां भी उन्हें अपने बेटे संग एक हवाई अड्डे के बाहर देखा जा सकता है लेकिन इस तस्वीर में वह दूसरे कपड़ों में नज़र आरही है।

इसलिए पुष्टि के लिए हमने गूगल पर एक बार और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर mid-day.com नामक वेबसाइट पर अक्टूबर 23, 2019 को प्रकाशित एक लेख में वायरल तस्वीर मिली। प्राप्त लेख से हमने जाना कि सानिया मिर्ज़ा की दूसरी तस्वीर भी हालिया दिनों की नहीं है और नहीं यह हैदराबाद हवाई अड्डे की है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय मशहूर महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने अपने शादी-शुदा संबंधों पर विराम लगाते एक दूसरे से तलाक लेने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर सानिया मिर्ज़ा को लेकर कई दावे वायरल हो रहे हैं।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2019 के दौरान है, इसके साथ ही वायरल पोस्ट्स वाली तस्वीरों को हैदराबाद हवाई अड्डे का बताया जा रहा है। जबकि यह दोनों तस्वीरें मुंबई हवाई अड्डे की है।