Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा के पुराने वीडियो को हालिया दिनों का बताकर किया वायरल, जाने पूरा सच

0 390

फैक्ट चेक: बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा के पुराने वीडियो को हालिया दिनों का बताकर किया वायरल, जाने पूरा सच

समुदाय विशेष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले और बीजेपी के निलंबित विधायक ‘टी राजा’ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में टी राजा एक जाली वाली खिड़की के पास रखी लकड़ी की बैंच पर बैठकर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं, वीडियो में गौर किया जा सकता है, टी राजा ने इस दौरान सादे कपड़े पहने हुए हैं।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी हालिया गिरफ़्तारी के बाद जेल में बनाया गया है। वीडियो को फेसबुक पर शेयर का हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ चाहें कितने ही पहरे बैठा दो मेरे क्रुद्ध विचारो पर मैं हिंदू हित की बात करूँगा भीड़ भरे चौराहे पर..ख़ुद को कट्टर हिन्दू बनना आसान नही जेल की रोटी भी खानी पड़ती है फिर भी शेर के चेहरे पर हंसी’ 

 

 

फेसबुक लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें तेलुगू भाषा के फेसबुक यूज़र की प्रोफाइल पर वायरल वीडियो तेलुगू भाषा के कैप्शन के साथ प्राप्त हुआ। बता दें वायरल वीडियो को फेसबुक पर 28 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था। फेसबुक पोस्ट यहाँ देखें

तेलुगू वाले कैप्शन को ट्रांसलेट करने पर हमने जाना कि कैप्शन में बताया गया है कि विधायक टी राजा सिंह का नामपल्ली कोर्ट में नाश्ता करते हुए का एक साल पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया।

जिसके बाद हमें वायरल वीडियो kalwakurthy BJP नामक ट्विटर यूज़र की प्रोफाइल पर मिला, यहाँ यूज़र ने वायरल वीडियो को 04 अगस्त 2021 को अपलोड किया था।

ट्रांसलेशन की सहायता से हमने जाना कि उपरोक्त फेसबुक पोस्ट में बताया,’ टी राजा सिंह को हर चार दिन में एक बार अदालत में पेश होना पड़ा क्योंकि राज्य सरकार ने राज्य में “हिंदू नेताओं” के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। हालांकि, हमें को इस दावे के संबंध में कोई प्रासंगिक समाचार रिपोर्ट नहीं मिली। 

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि एक साल पुराना है।