Hindi Newsportal

फैक्ट चेक : पाकिस्तानी झंडे के साथ रिहाना की इस तस्वीर का जानें सच

0 645

अंतरराष्ट्रीय पॉप-गायिका रिहाना की पाकिस्तानी झंडे के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल ये तस्वीर उस ट्वीट के बाद से वायरल हो रही है जो रिहाना ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किया था।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है – चमचों की नई राजमाता रिहाना ।। अब आप सब कुछ समझ जाइये

अंग्रेजी में ट्रांसलेशन – The new queen of sycophants Rihanna, now understand for yourselves.

इसी तरह के पोस्ट आप यहाँ, यहाँ, यहाँ, और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक :

न्यूज़ मोबाइल ने इस फोटो की जांच की और पाया कि यह “फेक” है।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक : क्या गणतंत्र दिवस पर हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस के 200 कर्मियों ने दिया इस्तीफा, जानें सच

सबसे पहले हमने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से खोजा तो हमे ये तस्वीर ट्विटर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जुलाई 2019 में अपलोड की गयी मिली।

वेस्ट इंडीज क्रिकेट के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट ने भी जुलाई 2019 में मैच में भाग लेने के दौरान गायिका की तस्वीरें पोस्ट की थीं।

रियल Vs फेक कोलाज में भी, यह स्पष्ट है कि रिहाना ने वास्तव में वेस्टइंडीज का झंडा पकड़ा था, न कि पाकिस्तानी झंडा।

इसके अलावा हमें जुलाई 2019 से संबंधित खबरें भी मिलीं, जिसमें कहा गया था कि रिहाना वेस्ट इंडीज टीम को चीयर करने के लिए चीयर-ले-स्ट्रीट, यूनाइटेड किंगडम में गई थी।

इतनी जानकारी से हम दावा कर सकते है की सोशल मीडिया पर पकिस्तान का झंडा पकड़ें रिहाना की तस्वीर फेक है और सोशल मीडिया पर भ्रामक करते हुए साझा की जा रही है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें।