Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: पांच साल पुरानी न्यूज़ को हालिया दिनों का बताकर किया गया वायरल, जानें पूरा सच

0 1,193

फैक्ट चेक: पांच साल पुरानी न्यूज़ को हालिया दिनों का बताकर किया गया वायरल, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक अखबार की खबर वायरल हो रहा है। यह खबर पंडितों को लेकर छपी है। जहां यह जानकारी दी जा रही है कि देश में अब कहीं भी पूजा के लिए पंडित की बुकिंग कर उन्हें EMI के तौर पर दक्षिणा दी जा सकती है।

फेसबुक पर अखबार की खबर को हालिया दिनों में शेयर कर ” भक्तों के लिए खुशखबरी अब भगवान को ऑनलाइन बुक करें और पूजा कराएं और भिखारियों को भीख किस्तों में दें,.. अब तो आप धर्म के धंधे की भीख किस्तों में भी दे सकते हैं

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल खबर हालिया दिनों का नहीं बल्कि पांच साल पुराना है।

सोशल मीडिया पर वायरल खबर को पढ़ने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमने सबसे पहले कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें NDTV की वेबसाइट पर इस मामले से संबंधित खबर मिली। जिसे सितम्बर 07, 2015 को प्रकाशित किया गया था।

 

प्राप्त खबर में जानकारी दी गयी थी कि अब से पूजा करवाने के लिए पंडित जी को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। हालांकि यहाँ हूबहू वायरल पोस्ट वाली खबर नहीं दी गयी थी। इसलिए सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर वायरल खबर मिली। जिसे पांच साल पहले छापा गया था।

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि पूजा के लिये पंडित जी की ऑनलाइन बुकिंग वाली वायरल खबर हालिया दिनों की नहीं पांच साल पहले की है।