Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: दिवाली सेलिब्रेशन का नहीं है लंदन के टावर ब्रिज पर हुई आतिशबाजी का यह वीडियो, जानें पूरा सच

0 1,312
फैक्ट चेक: दिवाली सेलिब्रेशन का नहीं है लंदन के टावर ब्रिज पर हुई आतिशबाजी का यह वीडियो, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो लंदन ब्रिज पर हो रही धुंआधार आतिशबाजी का है। इंटरनेट पर यह वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लंदन ब्रिज पर कुछ इस तरफ आतिशबाजी करके दिवाली मनाई। फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा “जय हो RishiSunak दिवाली के शुभ अवसर पर लंदन ब्रिज से ऐसे मनाई गई दिवाली..एक हमारे यहां सुप्रीम कोर्ट के जजों को बड़ी दिक्कत है..”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो दिवाली सेलिब्रेशन का नहीं बल्कि कई साल पुराना है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हमें देखने में कुछ पुराना लगा जिसके बाद हमने वीडियो की पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया खोज के दौरान Ashir Ansar नामक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे ‘London Bridge Fireworks 2021 Newyear celebration Uk’ कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था।

 

 

अब वीडियो की तह तक जाने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। इसके बाद हमें यूट्यूब पर Shahvez siddiqui नामक चैनल पर से मेल खाता एक दूसरा वीडियो मिला। जहां वायरल वीडियो वाले दृश्य को बखूबी देखा जा सकता है। इसके साथ ही हमने गौर किया प्राप्त वीडियो के बैकराऊंड में आ रही आवाज़े भी वायरल वीडियो से मेल खा रही है। बता दें कि प्राप्त वीडियो को यूट्यूब पर London Fireworks 2021 | Tower bridge 2021 | NYE | Cancelled from London eye to Tower bridge. के कैप्शन के साथ जनवरी 01, 2021 को अपलोड किया गया था।

इसके साथ ही खोज के दौरान हमें आज तक की वेबसाइट पर नवंबर 13, 2023 को प्रकाशित एक लेख में एक वीडियो मिला। जहां ब्रिटिश पीएम द्वारा उनके आवास पर मनाई गयी दिवाली के कुछ दृश्य देखने को मिले।

 

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों नहीं साथ ही बल्कि साल 2021 के दौरान का है।