Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुछा ‘भारत माता कौन हैं’? अधूरा वीडियो हो रहा है वायरल, जानें पूरा सच

0 705
फैक्ट चेक: क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुछा ‘भारत माता कौन हैं’? अधूरा वीडियो हो रहा है वायरल, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करते और इसी दौरान जनता से सवाल करते हैं कि “भारत माता कौन है”। इंटरनेट पर कांग्रेस नेता की यह क्लिप शेयर कर कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के लिए यह कितना शर्मनाक है कि वह यह सवाल कर रहे हैं कि “भारत माता कौन हैं”

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि “ ये भारत माता….है कौन,,,,,है क्या….?? asks puppet of George Soros. Shameful…..

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो अधूरा जिसे भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है।  

फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें कांग्रेस पार्टी द्वारा प्लेटफॉर्म एक्स पर किया गया एक पोस्ट मिला। जहां राहुल गांधी के वायरल वीडियो क्लिप से हूबहू मेल खाती दूसरी क्लिप अपलोड की गयी थी।

प्राप्त पोस्ट से हमने जाना कि वायरल क्लिप अधूरी थी। प्राप्त पोस्ट में हमने देखा कि कांग्रेस नेता कहते हैं, ”अब चंदना जी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए हैं। हर कोई नारा लगाता है, कई बार ‘भारत माता की जय’ के नारे सुनाई देते हैं. लेकिन ‘भारत माता’ कौन है? प्रश्न। मेरे सहित हम सब किसके लिए नारे लगाते हैं? ‘भारत माता’ वास्तव में यह भूमि है, हाँ या नहीं?”

अपने भाषण में आगे राहुल गांधी कहते हैं, “इस ‘भारत माता’ में भारत के लोग शामिल हैं – आपके भाई, बहन, माता-पिता – हर कोई, चाहे वह अमीर हो या गरीब या बूढ़ा, जो ‘भारत माता’ का नारा लगाता है।” सही?”

दरअसल, राहुल गांधी जाति जनगणना को लेकर यह भाषण दे रहे थे, जिसमें उन्होंने भारत में किसकी कितनी संख्या है इस बात पर जोर देने के के लिए अपने भाषण में भारत माता का जिक्र किया। उनके इसी भाषण के अधूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। इस दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिले एक जनसभा के वीडियो में मिला। वीडियो में 55 सेकंड से शुरू करते हुए, गांधी बिल्कुल वही वायरल वीडियो वाली पंक्तियाँ दोहराते हैं जो कांग्रेस नेता कहते हैं, ”अभी चंदना जी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए हैं। हर कोई नारा लगाता है, कई बार ‘भारत माता की जय’ के नारे सुनाई देते हैं।

पड़ताल के दौरान हमने गौर किया कि वायरल वीडियो अधूरी जानकारी के साथ वायरल किया जा रहा है। राहुल गांधी अपनी संबोधन के भाषण में जाति जनगणना की बात को समझाने के लिए इस्तेमाल किया था।