Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या चुनाव में वोट मांगने के लिए नेता ने बांटा शराब और चिकन? सच जानने के लिए पढ़ें

0 789

फैक्ट चेक: क्या चुनाव में वोट मांगने के लिए नेता ने बांटा शराब और चिकन? सच जानने के लिए पढ़ें

 

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में सभी नेता अपनी-अपनी पार्टियों का चुनाव प्रचार कर जनता से उन्हें या उनकी पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नेता स्टाल लगा कर लोगों में शराब और चिकेन बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अब चुनाव में वोट लेने के लिए उक्त नेता ने नया तरीका निकाला, जहां नेता अब लोगों से वोट लेने के लिए लोगों को लाइन लगाकर मुर्गा और शराब बांट रहे हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है। “है कोई…माई का लाल,, जो चुनाव में इस नेता को हरा दे,,पहले देखिये,, फिर सोचिये,, मोदी जी भी इस पवित्र नेता को हरा नहीं सकते”  

 

फेसबुक का लिंक का यहाँ देखें।

फैक्ट चेक 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में शराब और चिकन बांटते दिख रहे नेता का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं साथ ही नेता ऐसा चुनाव में वोट लेने के लिए नहीं बल्कि दशहरा के पर्व की पुरानी परंपरा के अनुसार बांट रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें TV9 की वेबसाइट पर वायरल वीडियो के संबंध में एक लेख प्रकाशित मिला। जिसे अक्टूबर 04, 2022 को प्रकाशित किया गया था। लेख के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स तेलंगाना के वारंगल में टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि हैं।

उपरोक्त प्राप्त लेख से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2022 से  इंटरनेट पर मौजूद है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें ANI का एक ट्वीट भी मिला। जिसे अक्टूबर 04, 2022 को अपलोड किया गया था। प्राप्त पोस्ट के अनुसार तेलंगाना सीएम KCR द्वारा राष्ट्रिय पार्टी जारी करने की ख़ुशी में टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि जनता में शराब और चिकन बांटा था ।

इसके बाद हमें Telangana Today नामक एक वेबसाइट पर इस मामले को लेकर एक रिपोर्ट मिली जहां टीआरएस नेता और तेलंगाना सरकार में मंत्री राजनाला श्रीहरि ने बताया कि दशहरा के पर्व पर शराब और चिकन बांटना उनकी पुरानी परंपरा है,  इसे बांटने में कोई बुराई नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश किए जाने के जश्न पर यह पहल की गई थी।

 

इसके साथ ही हमें NDTV की भी एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय से इस मामले को लेकर यह स्पष्टीकरण दिया गया था कि मंत्री राजनाला श्रीहरि के इस कृत का राष्ट्रीय पार्टी के गठन से कोई संबंध नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि तेलंगाना में चिकन और शराब के साथ दशहरा मनाने की पुरानी परंपरा है।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल वीडियो में विजयदशमी के पर्व पर शराब और चिकन बाटना तेलंगाना की पुरानी परंपरा है। इसी परंपरा के अनुसार साल 2022 में तेलंगाना के स्थानीय नेता ने लोगों में चिकन और शराब बांटने का काम किया था। जिसे हालिया दिनों में गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है।