Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या एक मुस्लिम शख्स ने बनाई अयोध्या के राम मंदिर की मूर्तियां, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई यह तस्वीर, जानें पूरा सच

0 717
फैक्ट चेक: क्या एक मुस्लिम शख्स ने बनाई अयोध्या के राम मंदिर की मूर्तियां, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई यह तस्वीर, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक मुस्लिम शख्स को भगवान राम की मूर्ति को कथित तौर पर सजाते-सवारते हुए देखा जा सकता है। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम शख्स ने अयोध्या के राम मंदिर की भगवान राम और सीता माता की मूर्तियां बनाई हैं।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “ इन संघियो को 110 करोड़ हिंदुओं मे से एक मूर्तिकार नहीं मिला.. चले हैं हिंदू राष्ट्र बनाने”  

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ शेयर हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर न्यूज़इंडियनएक्सप्रेस की वेबसाइट पर अप्रैल 09, 2019 को प्रकाशित एक लेख मिली।

 

प्राप्त लेख के मुताबिक वायरल तस्वीर में दिख रहा शख्स सद्दाम हुसैन हैं, जो बंगलुरु के राजाजीनगर ब्लॉक 4th स्थित एक राम मंदिर की देख भाल करते हैं।

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बरीकि से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर IndianTimes.com की वेबसाइट पर भी अप्रैल 10, 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मिली। यहाँ भी बताया गया है कि वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स सद्दाम हुसैन हैं जो बंगलुरु के राजाजीनगर ब्लॉक 4th स्थित एक राम मंदिर की रख रखाव करते हैं।

इसके अलावा हमें पड़ताल के दौरान ANI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा अप्रैल 10, 2019 को अपलोड किए गए एक पोस्ट भी मिला। पोस्ट में जानकारी दी गयी थी कि कर्नाटक के स्थानीय सद्दाम हुसैन ने रामनवमी से पहले राजाजीनगर में राम मंदिर को साफ रखने की जिम्मेदारी ली है। सद्दाम कहते हैं कि, “मंदिर की सफाई करना अच्छा लगता है। मेरे काम के लिए यहां सभी लोग मेरी सराहना करते हैं। मैं पिछले 2-3 सालों से यहां काम कर रहा हूं।”

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है। दरअसल, वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स सद्दाम हुसैन हैं जो बंगलुरु के एक राम मंदिर की देख-रेख करते हैं। अयोध्या के राम मंदिर की मूर्तियां बनाने वाला वायरल दावा फर्जी है।