Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद स्टेशन मास्टर के नाम को लेकर फर्जी दावा हुआ वायरल

0 702
फैक्ट चेक: ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद स्टेशन मास्टर के नाम को लेकर फर्जी दावा हुआ वायरल

 

ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस मामले की जांच अब सीबीआई के हवाले कर दी गई है। इसी बीच एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यह दावा हो रहा है कि जिस स्टेशन पर एक्सीडेंट हुआ था उसका नाम बहानागा स्टेशन है। स्टेशन मास्टर का नाम मोहम्मद शरीफ अहमद बताकर यूजर्स कह रहे हैं कि एक्सीडेंट की जाँच के आदेश के बाद वह फ़रार है।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि, अभी तक 3०० से ज्यादा को मौत की नींद सुलाने वाला और 900 से ज्यादा को गंभीर घायल करने वाला उड़ीसा का ट्रेन एक्सीडेंट जिस स्टेशन पर हुआ उसका नाम है। बहानागा स्टेशन इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर का नाम है मोहम्मद शरीफ अहमद। एक्सीडेंट की जांच के आदेश के बाद से ही फरार है मोहम्मद शरीफ अहमद। हम तो हमेशा से कहते आए हैं कि व्यापार हो, नौकरी हो, कारोबार हो, मजदूरी हो, सब्जी हो, फल हो, दूध हो, ….आदि कुछ भी हो नाम देखना जरुरी है। और उनसे सतर्क रहना भी जरुरी है।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें  .

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

 

सोशल मीडिया पर ट्रेन एक्सीडेंट के नाम पर शेयर हो रहे इस सांप्रदायिक दावे का सच जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया किया। इस दौरान 5 जून को इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट मिला। इस रिपोर्ट में स्टेशन मास्टर का नाम मोहंती बताया गया है।

 

कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल पर खोजने से हमें 6 जून को हिदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर छापा एक लेख मिला। इस लेख में सीबीआई की जांच का हवाला देते हुए कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही गई है। इस लेख में भी जिस जगह यह हादसा हुआ था वहां के स्टेशन मास्टर का नाम मोहंती बताया गया है।

इसके अलावा हमें ओडिसा पोलिस के ट्विटर हैंडल्स से किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में पुलिस ने लिखा है कि ट्रेन दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई सांप्रदायिक दावे शेयर किये जा रहे हैं जो गलत हैं। पुलिस ने लोगों से झूठी अफवाह न फैलाने की अपील भी की है।

 

इस तरह हमारी पड़ताल से यह साबित हो जाता है कि बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के समय मौजूदा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर का नाम मोहंती हैं ,अब इसे सांप्रदायिक रंग देकर झूठा दावा शेयर किया जा रहा है।