Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: अलवर में युवती के साथ हुए दुष्कर्म की पुरानी खबर हाल ही का बताकर हुई वायरल

0 1,049
फैक्ट चेक: अलवर में युवती के साथ हुए दुष्कर्म की पुरानी खबर हाल ही का बताकर हुई वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर इसे राजस्थान का बताया जा रहा है। पोस्ट को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में एक दलित महिला का गैंगरेप उसके पति के सामने हुआ। फेसबुक पोस्ट इस प्रकार है कि, राजस्थान एक दलित महिला से उसके पति के सामने किया गया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल। कितने एजेंडा प्रचारकों ने पीड़ा और क्रोध व्यक्त किया? मेरा धर्म कहता है महिला कोई भी हो कहीं की भी हो अगर उसके साथ ग़लत हो रहा है हमें आवाज़ उठानी चाहिए


फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।

राजस्थान में दलित युवती के साथ गैंगरेप होने का दावा करते इस पोस्ट का सच जानने के लिए इसे गूगल रिवर्स किया। इस प्रक्रिया में हमें ब्रेकिंग ट्यूब नामक एक YouTube चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल स्क्रीनशॉट मौजूद है। वीडियो में दी गई जानकारी पता चलता है कि अलवर में 5 युवकों ने एक युवती के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप किया। गौरतलब है कि यह वीडियो 4 साल पुराना है।

 

रिपोर्ट में बटाया गया है कि अलवर के थाना गाजी इलाके में यह घटना घटी थी। घटना के बाद आरोपियों ने वीडियो भी वायरल कर दिया था। ज्यादा जानकारी के लिए कुछ कीवर्ड को गूगल करने पर हमें पत्रिका को वेबसाइट पर यह खबर मिली जिसे 2019 में प्रकाशित किया गया था।

इस लेख में भी बताया गया है कि अलवर के थाना गाजी इलाके में पांच युवकों ने एक युवती का उसके पति के सामने ही रेप किया और इस घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया।

इंडिया टीवी ने भी इस मामले पर साल 2019 में खबर छापी थी। इस लेख में भी बताया गया है कि अलवर में एक युवती के साथ करीब पांच लोगों ने उसके पति के सामने दुष्कर्म किया था। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

इस प्रकार हमारी जांच से यह साबित हो जाता है कि 2019 में घटी घटना को अभी का बताकर गलत दावा वायरल किया जा रहा है।