Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का पुराना वीडियो हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ हो रहा वायरल, जानें पूरा सच

0 180
फैक्ट चेक: अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का पुराना वीडियो हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ हो रहा वायरल, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति मीडिया के सामने कुछ बयानबाजी करते हुए नज़र आ रखा है। इस दौरान व्यक्ति वीडियो में बयान देता है कि भारत के सारे मंदिरों को तोड़कर वह स्कूल, कॉलेज और लाइब्रेरी बनाई जानी चाहिए। लेकिन इस दौरान जब मीडिया कर्मी उनसे मस्जिदों के बारे में पूछता हैं तो वह इस सवाल से अपना पलड़ा झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। 

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वर्तमान के दिनों में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में यह बयानबाजी करते व्यक्ति कांग्रेस नेता भानू प्रताप सिंह हैं।

फेसबुक के वायरल वीडियो का लिंक  यहाँ देखें।  

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं साथ ही वीडियो में बयानबाजी करते दिख रहे व्यक्ति कांग्रेस नेता नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं, साथ ही ( Rashtriya Janhit Sangharsh Party ) नामक पार्टी अध्यक्ष हैं। 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने आशंका हुई जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स तथा एक कीफ्रेम की सहायता से ढूढना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो All India Tv नामक फेसबुक पेज पर मार्च 03, 2020 पर मिला। जिसे मार्च 03, 2020 को अपलोड किया गया था। हालांकि यहाँ वीडियो की कोई खास जानकारी नहीं दी गयी लेकिन यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2020 के दौरान का है।    

इसके बाद हमने यह जानने के लिए खोजा कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भानु प्रताप कांग्रेस नेता हैं। इसलिए जानकारी के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें ट्विटर पर वायरल वीडियो वाले व्यक्ति ‘भानु प्रताप सिंह’ की प्रोफाइल मिली। जहां उन्होंने अपनी प्रोफाइल में जानकारी दी है कि वह सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं, साथ ही ‘राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी’ नामक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।  

  

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है बल्कि इंटरनेट पर साल 2020 के दौरान के ही मौजूद हैं। इसके साथ ही वीडियो में बयानबाजी करते हुए दिख रहे व्यक्ति कांग्रेस नेता नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं तथा एक ‘राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी’ नामक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष। वायरल वीडियो वाले व्यक्ति कांग्रेस नेता नहीं है।