Hindi Newsportal

फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने भोपाल की अंकिता से की ऐसी अनोखी रिक्वेस्ट, कहा-‘अपने एक्स बॉयफ्रेंड को….’

File Image
0 488
फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने भोपाल की अंकिता से की ऐसी अनोखी रिक्वेस्ट, कहा-‘अपने एक्स बॉयफ्रेंड को….’

 

फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने बीते बुधवार को ट्वीट कर अपने एक ग्राहक अंकिता से अनोखी रिक्वेस्ट की। Zomato ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भोपाल की अंकिता से निवेदन किया कि वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड को Zomato से कॅश ऑन डिलीवरी पर खाना डिलीवर करना बंद करें।

दरअसल, यह मामला दो अलग हुए प्रेमी युगल का है। जहाँ ब्रेक के बाद युवती ने अपने एक्स प्रेमी को परेशान करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। इस नए तरीके में वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड को फूड डिलीवरी ऐप Zomato से खाना कॅश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजती हैं। हालांकि इससे सिर्फ उनका एक्स बॉय फ्रेंड ही नहीं बल्कि फूड डिलीवरी ऐप Zomato भी काफी परेशान हो गया है। जिसके बाद ऐप ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर अंकिता से ऐसा न करने का अनुरोध किया हैं। Zomato ने ट्वीट में बताया कि ऐसा तीसरी बार हो रहा हैं जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने पैसे देने से इंकार कर दिया है।

ज़ोमैटो का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूज़र्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग तो यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या अंकिता, असल में कोई महिला है भी या यह बस एक मार्केटिंग रणनीति का एक नया तरीका है।