Hindi Newsportal

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं”- पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले एलन मस्क

0 383

न्यूयॉर्क: राजकीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने मंगलवार (स्थानीय समय) पर मुलाकात की. एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उनका तारीफ करते हुए कहा, कि मै उनका प्रशंसक हूं और उनसे मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि वो अगले साल भारत आने की योजना  बना रहे हैं.

 

एलन मस्क ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि वह वास्तव में भारत के लिए सही काम करना चाहते हैं. वह खुला रहना चाहता है, वह स्पष्ट रूप से नई कंपनियों का समर्थन करना चाहता है, लेकिन साथ ही, सुनिश्चित करें कि यह भारत के लाभ के लिए है, जो स्पष्ट रूप से यही काम है जो मैं कह रहा हूं. मैं मोदी का प्रशंसक हूं, ”

 

अमेरिका में बिजनेस लीडर्स के साथ मुलाकात को लेकर पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में मस्क ने ट्वीट किया, ‘दोबारा मिलना सम्मान की बात थी.’

 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “यूएसए में, मुझे व्यापारिक नेताओं से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारक नेताओं से मिलने का अवसर भी मिलेगा. हम व्यापार, वाणिज्य, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं.”

 

बता दें कि अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे. व्यापार जगत के नेताओं के साथ-साथ भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे, और व्हाइट हाउस में राजकीय भोज में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ शिरकत करेंगे. अमेरिका में पीएम की जोरदार स्वागत की तैयारी है.