Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को किया संबोधित

pm modi: फाइल इमेज
0 509

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया. विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए. सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे…”

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा हमेशा से मानना है कि पूर्वी भारत में देश के विकास का एक मजबूत स्तंभ, एक मजबूत इंजन का पूरा पूरा सामर्थ्य है. वहां प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है और वहां हमारे तेजस्वी, ऊर्जावान एवं ओजस्वी नागरिकों का भी एक बहुत बड़ा सामर्थ्य है. इसलिए पूर्वी भारत के आप सभी प्रतिनिधियों से मिलना, बात करना अपने आप में बहुत अहम हो जाता है.

 

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल पर कहा, पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी ने कैसा खूनी खेल खेला…ये देश ने देखा है. वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करते हैं कि कोई भी भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल न कर सके..वे न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को बल्कि मतदाताओं को भी धमकाते हैं. बूथ कैप्चरिंग के लिए ठेके दिए जाते हैं…यह राज्य में राजनीति करने का उनका तरीका है.

 

इसके आगे पीएम ने कहा कि पूर्वी भारत हमेशा हमारी प्राथमिकता क्षेत्र रही है. लेकिन पंचायत चुनाव मे बीजेपी का रास्ता रोका गया. चुनाव में सारे गुंडों के कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. इस दौरान पीएम ने टीएमसी को भी घेरा. उन्होंने कहा, “ये पश्चिम बंगाल की जनता का प्यार है कि वो भाजपा कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी जीतते जा रहे हैं. लेकिन जब वो जीत जाते हैं तो उन्हें जुलूस नहीं निकालने दिया जाता, कोई जुलूस निकालता है तो उस पर जानलेवा हमले किए जाते हैं..पश्चिम बंगाल में TMC की राजनीति का यही तरीका है.”