Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल दौरा, पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

0 615

भोपाल: 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर सुबह करीब 10 बजे राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने दौरे के बारे में लिखा, भोपाल में सुबह 11:15 बजे ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में भाजपा के लाखों निष्ठावान कार्यकर्ताओं से संवाद का सौभाग्य मिलेगा. यह अवसर ‘विकसित भारत’ के लिए उनके संकल्प को और सशक्त करेगा.

बता दें कि पीएम मोदी भोपाल में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड के लिए होंगी. प्रधानमंत्री बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस दौरान उनके साथ रहेंगे.

 

पीएम मोदी के शेड्यूल की बात करें तो पीएम मोदी मंगलवार सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट हुंचेंगे. वे यहां से वायुसेना के हेलिकॉप्टर से बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से कार से रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की कार्यशाला को संबोधित करेंगे.