Hindi Newsportal

प्रदुषण से घुट रहा दिल्ली-एनसीआर, 500 के पार हुआ AQI, नोएडा में स्कूल हुए बंद, अन्य कई शहरों का भी है बुरा हाल

0 215

प्रदुषण से घुट रहा दिल्ली-एनसीआर, 500 के पार हुआ AQI, नोएडा में स्कूल हुए बंद, अन्य कई शहरों का भी है बुरा हाल

 

देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे कई शहरों में प्रदूषण के चलते सांस लेना मुशिकल हो रहा है। दिन-प्रतिदिन वायू गुणवक्ता स्तर खराब स्थिति की ओर बढ़ता जा रहा है। आज शुक्रवार सुबह को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट स्टेशन पर सुबह 5 बजे के वक्त AQI 489 और गुरुग्राम में 539 दर्ज किया गया। वहीं, नोएडा में सुबह के वक्त AQI 562 और गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 411 दर्ज किया गया है।

 

गौरतलब है कि, खराब वायू गुणवक्ता तथा प्रदूषण के चलते नोएडा प्रशासन ने स्कूलों को ऑफलाइन बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया है। आज से 8 नवंबर तक नोएडा में 1 से 8वीं तक की क्लासेस ऑनलाइन चलेंगी।

गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) धर्मवीर सिंह ने कहा है कि जहां तक संभव हो 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की क्लासेस आनलाइन लिए जाए। सथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लगभग 1800 स्कूलों में किसी भी तरह की बाहरी क्रिया कलाप जैसे स्पोर्ट्स, कार्यक्रम या मीटिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

बता दें कि खराब AQI के चलते ‘केंद्रीय वायु गुणवत्ता’ आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी में डीजल से संचालित हल्के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीएक्यूएम ने गुरुवार शाम अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय पैनल ने स्वच्छ ईधन पर नहीं चलने वाले सभी उद्योगों को बंद करने का फैसला लिया है। केंद्रीय पैनल ने इलेक्ट्रिक या सीएनजी पर नहीं चलने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। हालांकि जरुरी सामान लाने वाले ट्रकों की आवाजाही जारी रहेगी।