Hindi Newsportal

पुणे पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ज़ब्त किए 1 हज़ार करोड़ के ड्रग्स

Representational image
0 368

नई दिल्ली: पुणे पुलिस ने दिल्ली के हौजखास इलाके में बड़ी छापेमारी करते हुए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुणे पुलिस नियमित रूप से ड्रग्स की छापेमारी कर रही है. इससे पहले पुणे पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके से 100 करोड़ से अधिक के ड्रग्स जब्त किए थे. 

 

इसके बाद अब पुणे पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुणे पुलिस ने दिल्ली के हौजखास में भी छापेमारी की है. पुणे से अब तक 1,100 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए जा चुके हैं. वहीं दिल्ली से भी अब 1,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दिल्ली और पुणे से अबतक लगभग 3,000 करोड़ की ड्रग्स जब्त किए हैं.

 

इसस पहले 19 फरवरी को भी पुणे में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देर रात चलाए गए एक ऑपरेशन में 55 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया था. इसके बाद कुरुकुंभ एमआईडीसी में एक केमिकल कंपनी पर छापा मारकर एमडी ड्रग्स जब्त किया गया था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या ड्रग माफिया ललित पाटिल का संबंध इस ड्रग तस्करी मामले से है. क्राइम ब्रांच की ओर से की गई इस कार्रवाई से नशे का दायरा और बढ़ने की आशंका है.