Hindi Newsportal

पीएम मोदी आज करेंगे साल 2023 की पहली ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 97वें एपिसोड को करेंगे संबोधित

(फाइल फोटो)
0 231

पीएम मोदी आज करेंगे साल 2023 की पहली ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 97वें एपिसोड को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के 97वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। यह साल 2023 में मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड होगा। इस एपिसोड में पीएम मोदी देश के विकास के लिए अपने विचारों के साथ-साथ नए भारत की प्रगति की कहानी को देशवासियों के साथ साझा करेंगे।  .

इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ज्वार, बाजरा, सावां, कोदो, रागी जैसे मोटे अनाज और इनकी विशेषताओं के बारे में भी बात करेंगे। पीएम मोदी की अगुआई में भारत सरकार ने साल 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स यानी मोटे अनाज का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार किया था। पीएम मोदी भारत को मोटे अनाज के हब के तौर पर विकसित करने का विजन रखते हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल के मन की बात कार्यक्रम के आखिरी एपिसोड में साल भर की उपलब्धियों बताई थीं। यह एपिसोड को 25 दिसंबर को टेलीकास्ट किया गया था।