Hindi Newsportal

भूकंप के तेज झटकों से दहली ईरान की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता

भूकंप
0 295

भूकंप के तेज झटकों से दहली ईरान की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता

 

उत्तर पश्चिमी ईरान के खोय शहर में शनिवार यानी 28 जनवरी को रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.9 मापी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप से भारी तबाही मची है।

 

अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 440 लोगों के घायल होने की खबर है। घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ईरानी अधिकारियों ने कहा कि इस आपदा से प्रभावित पश्चिम अजरबैजान प्रांत में राहत और बचाव दलों को भेजा गया है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है।

भूकंप के झटके काफी तेज थे और ये ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। ईरानी मीडिया ने बताया कि शनिवार को पड़ोसी पूर्वी अजरबैजान की प्रांतीय राजधानी तबरेज सहित कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

खोय, खोय काउंटी का एक शहर है जो ईरान के पश्चिम अज़रबैजान प्रांत की राजधानी है।  यूएसजीएस ने कहा कि 23:44:44 बजे (यूटीसी+05:30) भूकंप आया।

आपातकालीन सेवाओं के एक अधिकारी ने ईरान के सरकारी टीवी को बताया कि भूकंप के असर वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हो रही है।वहां का तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे है और कुछ जगहों पर बिजली सप्लाई ठप होने की सूचना है।