Hindi Newsportal

पीएम मोदी आज करेंगे अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन

0 227

पीएम मोदी आज करेंगे अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन

 

आज यानी 12 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ग्रेटर नोएडा में ‘अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। चार दिनों तक चलने वाला यह शिखर सम्मेलन इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जा रहा है। यह 15 सितंबर तक चलेगा। बता दें इसमें दुनिया के और भारतीय डेयरी से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही कार्य़क्रम में उद्योग जगत के नेता, विशेषज्ञ, किसान और नीति निर्माता शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन ‘पोषण और आजीविका के लिए डेयरी’ विषय पर केंद्रित है।

पीएमओ के मुताबिक, आईडीएफ डब्ल्यूडीएस-2022 में दुनिया के 50 देशों के लगभग 1,500 प्रतिभागियों के हिस्सा लेंगे। इससे पहले, भारत में विश्व डेयरी सम्मेलन का आयोजन साल 1974 में किया गया था, पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर सरकार ने डेयरी सेक्टर की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पिछले आठ सालों में दूध उत्पादन में 44 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।