Hindi Newsportal

“पिछले 20 वर्षों से इस तरह के अपमान सहता आ रहा हूं…”: पीएम मोदी ने फोन पर की जगदीप धनखड़ से बात

0 753

नई दिल्ली: PM मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ को फोन किया और ‘मिमिक्री’ वाले ‘अपमान’ पर गहरा दुख व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी 20 साल से अपमान महसूस कर रहा हूं. उन्होंने विपक्षी सांसदों के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.  इस बात की जानकारी खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर ट्वीट कर दी.

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेलीफोन आया. उन्होंने कुछ सांसदों की कल संसद परिसर में घृणित नौटंकी पर बहुत दुख व्यक्त किया. उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन यह तथ्य कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में, ऐसा हो सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने उनसे कहा- प्रधानमंत्री, कुछ लोगों की हरकतें मुझे रोक नहीं पाएंगी. मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को कायम रख रहा हूं. मैं अपने दिल की गहराई से उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं. कोई भी अपमान मेरा रास्ता नहीं बदल सकता.”

 

दरअसल, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा सभापति की मिमिक्री की गई. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी न उनका वीडियो बनाया, लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 

इस घटना पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर एक वीडियो को देखा, गिरावट की कोई हद नहीं है. आपके एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बनाते हैं. मैं तो यही कहूंगा कि उन्हें सद्बुद्धि आए. कुछ जगह तो बख्शो.

 

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा जगदीप धनखड़ के नकल उतारे जाने पर एक अधिकवक्ता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. एनडीए ने विपक्षी सांसदों से माफी मांगने की अपील की है.