Hindi Newsportal

परिवहन क्षेत्र में दिल्ली को दुनिया का मॉडल बनाना..हमारा मकसद- सीएम केजरीवाल

फाइल इमेज
0 308

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 97 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत भी उनके साथ मौजूद रहे.

सीएम केजरीवाल ने संबोधन में कहा, हमारा मकसद है कि जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली में हमने एक वर्ल्ड क्लाश मॉडल दिया. वैसे ही परिवहन के क्षेत्र में दिल्ली को पूरे दुनिया का मॉडल बनाना है. हम सारी सुविधाओं के साथ दिल्ली को दुनिया का सबसे अच्छा परिवहन मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे.

 

उन्होंने आगे कहा, कल हमने 11 महिलाओं को बस ड्राइवर की जिम्मेदारी दी है और आने वाले समय में 200 और महिलाओं को बस ड्राइवर की जिम्मेदारी दी जाएगी. 2025 के अंत तक दिल्ली की सड़कों पर 80% इलेक्ट्रिक बसें होंगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

 

साथ ही केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, पिछले 2-3 दिनों में AAP के कुछ विधायकों ने मुझसे कहा है कि उन्हें CBI और ED की धमकी दी जा रही है और उन्हें AAP छोड़ने के लिए पैसे का लालच दिया जा रहा है, ये एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. हमने इस पर चर्चा करने के लिए शाम 4 बजे अपने राजनीतिक मामलों की बैठक बुलाई है.