Hindi Newsportal

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती का नाम भी शामिल

0 1,486

नई दिल्ली: बिहार के चर्चित नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने नई चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती, हिमा यादव, हृदयानंद चौधरी समेत अमित कत्याल का नाम भी शामिल किया गया है.

 

ईडी ने 2 कंपनियों को भी इस मामले में आरोपी बनाया है. आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से उनकी जमीन अपने और अपने परिजनों के नाम लिखवाई थी. कोर्ट इस मामले में 16 जनवरी को सुनवाई करेगा.

 

जांच एजेंसी पहले ही इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ जांच कर रही है. हालांकि राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव पहले से ही इस मामले में दोषी ठहराए गए हैं. इस मामले में 6 जनवरी को सुनवाई होनी थी. लेकिन लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव कोर्ट में पेश नहीं हुए. तीनों ने ही कोर्ट में पेश होने से छूट मांगी थी.