Hindi Newsportal

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी ईडी की पूछताछ खत्म

0 431

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की.

 

सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

 

  • सोनिया गांधी ने ईडी कार्यालय छोड़ दिया है और अभी तक कोई नया समन जारी नहीं किया गया है.
  • प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज की पूछताछ समाप्त हो गई है.
  • पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी सोनिया गांधी के साथ ईडी परिसर में मौजूद थीं.
  • सोनिया गांधी से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ जारी रही.
  • सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के 75 विधायकों को हिरासत में लिया है.
  • नेताओं में पी चिदंबरम, अजय माकन, मनिकम टैगोर, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर, सचिन पायलट, हरीश रावत अशोक गहलोत, के सुरेश शामिल हैं.
  • कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी और उसके बाद कांग्रेस के सभी सांसद गुरुद्वारा रकाबगंज के पास पंत मार्ग पर एकत्र होंगे और वहां से एक साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे.