Hindi Newsportal

नूह हिंसा की चिंगारी पहुंची गुरुग्राम, भीड़ ने दुकानों में लगाई आग

0 282

गुरुग्राम: हरियाणा के कई हिस्सों में हुई हिंसा की चिंगारी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी गिरी. मंगलवार को हुई हिंसा ने गुरुग्राम को अपने लपेटे मे ले लिया. गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने रेस्तरां और दुकानों में आग लगा दी. मंगलवार शाम गुरुग्राम के सेक्टर 70 में भी हिंसा की घटना हुई. सेक्टर 70 में दुकान, झुग्गियों में कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी.

 

दरअसल, नूंह में कल एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी हुई थी. इस घटना में 4 लोगों की जान चली गई थी और कम से कम 30 घायल हो गए थे.

 

जिसके बाद कल यानि मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “अब तक दो पुलिस अधिकारियों सहित 5 लोगों की जान चली गई है. हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.’ मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.”

 

हरियाणा के नूह में सोमवार को भड़की साप्रदायिक हिंसा ने भयानक रूप ले लिया. दो गुटों के बीच हुए बवाल के बीच दो होमगार्ड जवानों की मौत की खबर है साथ ही 7 पुलिसकर्मी जख्मी हैं. गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी वीरेंद्र बिज ने इस बात की पुष्टि की है.

 

सूत्रों के मुताबिक नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है. हालात पर काबू पाने के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. इसते साथ ही डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार ने बताया कि जिला में शांति व्यवस्था के लिए धारा-144 लगाई गई है.