Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन

0 1,109

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. इस मंदिर में एक साथ 20 हजार लोग योगाभ्‍यास कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस पावन अवसर पर यहां 25 हज़ार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. मुझे खुशी और विश्वास है कि इस महायज्ञ की हर एक आहूति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है…भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया. भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की…”

 

स्वर्वेद महामंदिर की कुछ विशेषताएं

• विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र.
• मकराना संगमरमर पर 3137 स्वर्वेद छंद उत्कीर्ण.
• 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं.
• 125 पंखुड़ी वाला कमल गुंबद.
• सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के जीवन पर यांत्रिकी प्रस्तुति.
• इसमें सामाजिक कुरीतियों और सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन शामिल है.
• ग्रामीण भारत की भलाई के लिए अनेक सामाजिक-सांस्कृतिक परियोजनाओं का केंद्र.
• आध्यात्मिकता के शिखर से प्रेरित- स्वर्वेद
• भारतीय विरासत की झलक दर्शाती जटिल नक्काशीदार बलुआ पत्थर की संरचनाएँ.
• मंदिर की दीवारों के चारों ओर गुलाबी बलुआ पत्थर की सजावट.
• औषधीय जड़ी-बूटियों वाला उत्तम उद्यान.