Hindi Newsportal

‘द केरला स्टोरी’ पर छिड़ा विवाद, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में फिल्म के प्रसारण पर लगाई रोक

0 1,752
‘द केरला स्टोरी’ पर छिड़ा विवाद, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में फिल्म के प्रसारण पर लगाई रोक

 

देश में इन दिनों द केरला स्टोरी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। ऐसे में आज सोमवार को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने अपने राज्य में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए किया गया फैसला है।

सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “द केरल स्टोरी” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है।

फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही देश के कई राज्यों में इसे लेकर काफी विवाद हो रहा है। कई राज्यों में इस फिल्म को दिखने के लिए टैक्स फ्री कर दिया गया है, तो वहीं कई राज्य इसे दिखाने को लेकर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।  इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही राज्य के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि फिल्म को राज्य में चल रहे स्क्रीन से हटा दिया जाए।

सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा-‘वह पहले कश्मीर फाइल्स लेकर आई थी। अब केरल स्टोरी लेकर आई है और आगे बंगाल फाइल्स तैयार करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए तथ्यों के साथ केरल को बदनाम करने की साजिश है।

बता दें ‘द केरला स्टोरी’ में अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभाई है, जो उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस (ISIS) में भर्ती हो गईं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इनका धर्म परिवर्तन कर, इनका ब्रेनवॉश किया जाता है और फिर ISIS जैसे आतंकी संगठन में आतंकी बनने के लिए भेज दिया जाता है। फिल्म में लड़कियों पर जुल्म और रेप के कई ऐसे सीन हैं जो विचलित करने वाले हैं। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने पहले वीकएंड पर देश भर से 30 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।