Hindi Newsportal

‘द केरला स्टोरी’ ने जीती पश्चिम बंगाल की लड़ाई, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्‍म पर लगे बैन को हटाया

0 542

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल करने वाली और विवादों से घिरी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ अब पंश्चिम बंगाल में रिलीज होने के लिए तैयार है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फिल्‍म ‘द केरला स्टोरी’ पर लगे बैन को हटा दिया है.

 

फिल्‍म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर पंश्चिम बंगाल में काफी विवाद हुआ था जिसके बाद इस फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था. लेकिन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में द केरल स्टोरी पर लगे प्रतिबंध मामले की सुनवाई की.  जिसपर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बंगाल सरकार से कहा कि शक्ति का प्रयोग संयम से किया जाना चाहिए. फिल्म को एक जिले विशेष पर प्रतिबंधित किया जा सकता है लेकिन पूरे राज्य में नहीं! जनता की भावनाओं को नियंत्रित करना सरकार का विशेषाधिकार है, फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता.

 

सूत्रों के हवाले से, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, कि आप लोगों की असहिष्णुता के आधार पर फिल्म बैन करने लगे तो लोग सिर्फ कार्टून या खेल ही देख पाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जब पूरे देश में फिल्म चल सकती है तो पश्चिम बंगाल में क्या समस्या है. अगर किसी एक जिले में कानून व्यवस्था की समस्या है तो वहां फिल्म बैन करिए. सीजेआई ने कहा कि एक जिले में समस्या होगी तो सभी जगह प्रतिबंध नहीं लगाया जाता.