Hindi Newsportal

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर IFFI जूरी हेड की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुपम खेर ने कहा- ‘शर्मनाक’

0 367

मुंबई: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार को कहा कि आईएफएफआई (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) के जूरी प्रमुख नदव लापिड द्वारा फेस्टिवल के समापन समारोह के दौरान फिल्म को ‘अश्लील’ करार देना ‘शर्मनाक’ है.

 

53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सोमवार को ‘दुष्प्रचार करने वाली’ और ‘भद्दी’ फिल्म बताया था और कहा कि वह इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के प्रतियोगिता खंड में फिल्म को देखकर “हैरान” थे.

 

जूरी प्रमुख नदव लापिड के बयान पर अनुपम खेर ने मंगलवार को एएनआई को बताया, “अगर प्रलय सही थी तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है. यह पूर्व नियोजित लगता है क्योंकि इसके तुरंत बाद टूलकिट गिरोह सक्रिय हो गया. उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है, भले ही वह यहूदियों के एक समुदाय से आते हैं, जो प्रलय से पीड़ित थे.”

उन्होंने आगे कहा, इसलिए इस तरह का बयान देकर उन्होंने उन लोगों को भी दुख पहुंचाया है, जिन्होंने इस त्रासदी को झेला है. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें ताकि वह मंच पर अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए हजारों लोगों की त्रासदी का इस्तेमाल न करें.

 

लैपिड की टिप्पणी का जिक्र करते हुए अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया, ‘झूठ की ऊंचाई कितनी भी ऊंची क्यों न हो..सच्चाई की तुलना में वह हमेशा छोटा होता है.’ दिग्गज अभिनेता ने अपने ट्वीट के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ और स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘शिंडलर्स लिस्ट’ की तस्वीरें संलग्न कीं.