Hindi Newsportal

देश में पिछले 24 घंटों में आए 10,542 कोरोना के नए मामले, कुल सक्रीय मामले 63,562     

File Image
0 1,550
देश में पिछले 24 घंटों में आए 10,542 कोरोना के नए मामले, कुल सक्रीय मामले 63,562     

देशभर में कोरोना के मामलों की रफ़्तार दिन प्रतिदिन तेजी पकड़ रही है। आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10, 542 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 63,562 पहुंच गई है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को अपडेट किए गए के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10 हज़ार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, यह अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं। कोरोना के मामलों में तेजी से लोगों की चिंता भी बढ़ रही है। ऐसे में कई राज्यों में कोरोना को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गयी है।

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 5,31,152

सक्रिय मामलों की कुल संख्या- 63,562

कोविड से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 4,42,50,649